MP News : आज मिलेगी लाडली बहनों को योजना की 31वी क़िस्त 1500 रूपए की, New Update

MP News : नमस्कार दोस्तों लाडली बहना योजना का लाभ ले रही सभी लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है, आज लाडली बहनों होगा 31वी क़िस्त का इंतजार ख़त्म क्योकि पैसा ट्रांसफर करने की तैयारी पक्की हो गई है, तो आइए जानते है सारी जानकारी विस्तार से

Ladli behna yojana 31th kist date

जानकारी के लिए आपको बता दे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद 9 दिसंबर को छतरपुर जिले के राजनगर के सती की मढ़िया में एक बड़े लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे और वहीं से एक क्लिक के साथ, पूरे प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 41 हज़ार से भी ज्यादा लाडली बहनों के बैंक खातों में 31वीं किस्त की रकम डाले गे सोचो, एक क्लिक और 1858 करोड़ रुपये का ट्रांसफर! इसमें सिर्फ छतरपुर जिले की ही 3 लाख 24 हज़ार से ज्यादा बहनों को 38 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इसे भी पढ़े,,, PM Awas Yojana । मे आवेदन करने वालो के लिए खुशखबरी, 3.52 लाख आवासों को मिली मंजूरी, इस तारीख को आएगी पहली क़िस्त

जैसा की आपको पता ही होगा की नवंबर माह में 12 तारीख को 30वीं किस्त आई थी, और उससे पहले अक्टूबर में 12 तारीख को 29वीं क़िस्त आई थी, लेकिन इस बार 9 दिसंबर हो क़िस्त आ रही है, मतलब, पहले से तय समय से कुछ दिन पहले ही सरकार ने बहनों के खातों में पैसा भेजने का फैसला किया है, 2023 से अब तक लाडली बहनों को 30 किस्ते मिल चुकी है और 31वी क़िस्त जल्द ही आने वाली है, एक बार फिर साबित हो रहा है कि सरकार की नीयत साफ है और वह बहनों की मदद को प्राथमिकता दे रही है।

अभी कर लो यह जरूरी काम

जानकारी के तोर पर आपको बता दे की क़िस्त का पैसा आने से पहले एक छोटा सा काम जरूर कर लो सुनिश्चित कर लो कि 31वीं किस्त की लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं, ये काम घर बैठे मोबाइल से ही हो जाएगा, बस आपको निचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।

  1. अपने फोन या कंप्यूटर में cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट खोलो।
  2. होमपेज पर ही ‘आवेदन व भुगतान’ पर क्लिक करो।
  3. अब ‘अंतिम सूची’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. अगले पेज पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालो।
  5. ‘सबमिट’ करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे डाल दो।
  6. बस, अब आपके सामने लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी। इसमें अपना नाम ढूंढ़ सकते हो और पिछले भुगतान की स्थिति भी देख सकते हो।

आगे के लिए भी है पक्का इंतजाम

सरकार ने सिर्फ इसी किस्त का ही नहीं, बल्कि आने वाले पूरे साल 2025-26 का भी बंदोबस्त कर दिया है। हाल ही में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश हुए अनुपूरक बजट में लाडली बहना योजना के लिए अलग से 1,794 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मतलब, आने वाले समय में भी यह सहायता निरंतर जारी रहेगी।

अपना बैंक खाता चेक करके रखो, और यकीन रखो कि इस बार भी पैसा सीधा और सुरक्षित तरीके से आपके खाते में पहुंचेगा। यह योजना वाकई में ‘लाडली’ बहनों के लिए एक मजबूत सहारा बन चुकी है। खुश रहो, और दूसरों को भी सही जानकारी दो।

Leave a Comment

WhatsApp Icon